
सांकेतिक तस्वीर।
मध्य प्रदेश पुलिस इस मामले में बालाघाट के पास स्थित छग और महाराष्ट्र के नक्सल (Naxalites) ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों से बात कर रही है।
बालाघाट: नक्सलियों (Naxalites) के अरबन नेटवर्क को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ये नेटवर्क मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के अलावा कई राज्यों में फैला है।
मध्य प्रदेश पुलिस इस मामले में बालाघाट के पास स्थित छग और महाराष्ट्र के नक्सल (Naxalites) ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों से बात कर रही है।
पुलिस सप्लायर्स से मिली जानकारी के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रही है। सप्लायर्स ने कुल लोकल सूत्रों के बारे में जानकारी दी है, पुलिस को इन्हीं की तलाश है।
Jammu Kashmir: सांबा में दिखे वर्दी पहने हुए 4 संदिग्ध, तलाशी अभियान शुरू
बता दें कि सूत्रों का कहना है कि इसी मामले को लेकर बालाघाट में महाराष्ट्र और छग के अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई है। ये चर्चा इसलिए अहम है क्योंकि हालही में पुलिस ने नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तार लोग राजस्थान और महाराष्ट्र के हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App