
डिफेंस एक्सपो (Defence Expo 2020) में हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित स्वदेशी लड़ाकू विमान सुखोई की ताकत देखने के साथ ही इसकी खूबियां सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
भारतीय वायु सेना के सबसे भरोसेमंद व अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान में शुमार सुखोई डिफेंस एक्सपो (Defence Expo 2020) के फ्लाई पास्ट में जब आयोजन स्थल या फिर लखनऊ के आसमान को 2600 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चीरता हुआ ओझिल होता है तो हर कोई उसका दीवाना हुए बिना रह नहीं पाता। तेज दहाड़ के साथ सुखोई की इस गगनचुम्बी उड़ान से दुश्मन भी उड़ेगा तो दुश्मन भी थर्रा उठते हैं। राजधानी के वृंदावन योजना में शुरू हुए डिफेंस एक्सपो (Defence Expo 2020) में लड़ाकू विमान सुखोई हर किसी को अपनी ताकत का एहसास करा रहा है। वायुसेना के फ्लाई पास्ट में इसके प्रदर्शन को प्रमुख रूप से शामिल किया गया है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App