
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आज (24 फरवरी) भारत दौरे के लिए अहमदाबाद पहुंचे। ट्रंप का यह 2 दिवसीय दौरा दोनों देशों के बीच भारत अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा। मोटेरा स्टेडियम में उनका ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम हुआ।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आज भारत दौरे के लिए अहमदाबाद पहुंचे। ट्रंप का यह 2 दिवसीय दौरा दोनों देशों के बीच भारत अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा। मोटेरा स्टेडियम में उनका ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम हुआ। वो करीब 12 बजे के करीब अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे और 22 किमी के रोड शो के बाद मोटेरा स्टेडियम में लाखों की संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित किया।
मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के बाद वे सीधा ताजमहल देखने आगरा के लिए पत्नी मेलानिया के साथ आगरा रवाना हुए। ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ भारत आए हैं। ट्रंप की इस यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। साथ ही सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि ट्रंप का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है।
पढ़ें: श्रीदेवी का अचानक यूं चले जाना उनके प्रशंसकों की आंखों में आंसू दे गया
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App