इंडियन आर्मी की कोणार्क कोर ने मनाया 33 वां स्थापना दिवस

रेगिस्तान में युद्ध लड़ने की महारत रखने वाली भारतीय सेना (Indian Army) की कोणार्क कोर (Konark Corps) ने आज 33वां स्थापना दिवस मनाया।

Konark Corps

रेगिस्तान में युद्ध लड़ने की महारत रखने वाली भारतीय सेना (Indian Army) की कोणार्क कोर (Konark Corps) ने आज 33वां स्थापना दिवस मनाया। डेजर्ट कोर के नाम से आज ही के स्थापित की गई थी। इस अवसर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

Konark Corps

ऐसे मिला नाम कोणार्क कोर: आज ही के दिन भारतीय सेना ने डेजर्ट वार में अपनी सेना को कुशल बनाने के लिए डेजर्ट कोर की स्थापना की थी। दक्षिणी कमान के तहत आने वाली इस कोर का मुख्यालय जोधपुर में स्थापित किया गया।

इस कोर ने सूर्य चक्र कोणार्क को अपना प्रतीक चिह्न के रूप में अंगीकार किया। जो सभी दिशाओं में फैलने वाली सूर्य की किरणों से प्रेरित है। यह उड़ीसा से सूर्य मंदिर से लिया गया। साथ ही सूर्यनगरी के नाम से ख्यात जोधपुर से भी यह चिह्न मेल खाता है। इस प्रतीक चिन्ह के कारण इसका नाम अब कोणार्क कोर (Konark Corps) हो गया।

पढ़ें: रक्षा क्षेत्र में अमेरिका से 3 अरब डॉलर का समझौता, जल्द भारत आयेंगे अपाचे और रोमियो

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें