लद्दाख विवाद: रेजांग ला और रेचिन ला से पीछे हटेंगे भारत और चीन के सैनिक, हो सकती है कमांडर स्तर की बातचीत

भारत और चीन के बीच मतभेद खत्म होते दिख रहे हैं। सीमा पर दोनों देशों के सैनिक पीछे हट रहे हैं। अब रेजांग ला और रेचिन ला से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटेंगी।

India China Dispute

फाइल फोटो

भारत और चीन (China) के बीच बीते साल अप्रैल से ही तनाव चल रहा था। लेकिन इसी महीने दोनों देशों के बीच समझौता हुआ, जिसके बाद दोनों देशों की सेना पीछे हट रही है।

लद्दाख: भारत और चीन (China) के बीच मतभेद खत्म होते दिख रहे हैं। सीमा पर दोनों देशों के सैनिक और टैंक लगातार पीछे हट रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, अब रेजांग ला और रेचिन ला से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटेंगी। हालही में चीनी सेना पैंगोंग लेक से तेजी से पीछे हटी है।

बता दें कि भारत और चीन (China) के बीच बीते साल अप्रैल से ही तनाव चल रहा था। लेकिन इसी महीने दोनों देशों के बीच समझौता हुआ, जिसके बाद दोनों देशों की सेना पीछे हट रही है।

छत्तीसगढ़ का हार्डकोर नक्सली जयमन अकड़ी गिरफ्तार, स्कूल में लगाए गए दो सिलेंडर बम भी बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक, वेरीफिकेशन के बाद दोनों देशों के कमांडरों के बीच दसवें दौर की बातचीत हो सकती है।

बता दें कि दोनों देशों के बीच ये समझौता हुआ है कि चीन, पैंगोंग लेक में फिंगर 8 तक वापस जाएगा और भारत फिंगर 3 पर वापस आ जाएगा। इसके अलावा जब तक दोनों देश पीछे नहीं हट जाते, तब तक पैंगोंग लेक के इलाके में पेट्रोलिंग पर रोक जारी रहेगी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें