Ladakh: कड़ाके की ठंड नहीं झेल पा रहे चीनी सैनिक, गंवानी पड़ रही जान, जानें पूरा मामला

लद्दाख में पड़ रही ठंड ने चीनी सेना को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। पैंगोग झील के उत्तरी किनारे पर चीनी (China) सैनिकों को ठंड की वजह से जान गंवानी पड़ रही है।

Ladakh

पैंगोग झील से सटी चोटियों पर करीब 5 हजार चीनी (China) सैनिक मौजूद हैं। ये चोटियां 15 हजार से 16 हजार फुट ऊंची हैं।

पेइचिंग: लद्दाख में पड़ रही ठंड ने चीनी (China) सेना को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। पैंगोग झील के उत्तरी किनारे पर चीनी सैनिकों को ठंड की वजह से जान गंवानी पड़ रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले चीन (China) ने दावा किया था कि ठंड से निपटने के लिए उसने बैरक बनाए हैं, जहां तापमान गरम रहेगा, और इसमें चीनी सैनिक नहा भी सकेंगे। लेकिन चीन के ये दावे खोखले नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कश्मीर राग अलापने पर भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, दिया ये बयान

बता दें कि पैंगोग झील से सटी चोटियों पर करीब 5 हजार चीनी सैनिक मौजूद हैं। ये चोटियां 15 हजार से 16 हजार फुट ऊंची हैं।

इसके अलावा चीनी मीडिया लगातार ये खबरें चला रहा है कि चीनी सेना युद्ध की तैयारियों के तहत अपने सैनिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करा रहा है। पुराने बैरक की जगह सैनिकों के लिए नए बैरकों का निर्माण किया जा रहा है।

चीनी मीडिया के मुताबिक, चीनी सेना नई तकनीकों की मदद से सैन्‍य सुविधाओं का विस्तार कर रही है। लेकिन तमाम बड़े-बड़े दावों के बीच चीन की पोल खुल गई है और ये बात सामने आ गई है कि चीनी सेना के पास अपने जवानों को ठंड से बचाने के लिए बेहतर सुविधाएं नहीं हैं।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें