केरल के मुन्नार में भारी बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन की वजह से 13 लोगों की मौत, मलबे में दबे कई लोग

इस हादसे में जो लोग गायब हैं, वह टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (टीजीबी) की सहयोगी कंपनी कन्नन देवान हिल्स प्लांटेशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (केडीएचपी) से संबंधित हैं।

Kerala Landslide

Kerala Landslide

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजमलाई में नेम्मक्कड़ एस्टेट के पेटीमुडी डिवीजन में एक बड़ा पहाड़ गिर गया। यहां 20 परिवारों के घर थे। ये सभी परिवार मलबे के नीचे फंसे हैं और NDRF समेत कई बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।

केरल (Kerala) के मुन्नार में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। बारिश के बाद यहां भूस्खलन (Landslide) हुआ है, जिसकी वजह से 80 से ज्यादा चाय बागान कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य लापता हैं। अब तक 12 शव बरामद हो चुके हैं और 13 लोगों की जान बचाई गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इस हादसे में जो लोग गायब हैं, वह टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (टीजीबी) की सहयोगी कंपनी कन्नन देवान हिल्स प्लांटेशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (केडीएचपी) से संबंधित हैं।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 और 35A को हटाने के एक साल बाद कितना बदला माहौल? जानें क्या थे ये कानून

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजमलाई में नेम्मक्कड़ एस्टेट के पेटीमुडी डिवीजन में एक बड़ा पहाड़ गिर गया। यहां 20 परिवारों के घर थे। ये सभी परिवार मलबे के नीचे फंसे हैं और NDRF समेत कई बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में बीते 2 दिनों से बिजली नहीं आई है और 4 दिनों से भारी बारिश हो रही है।

केरल के सीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भारतीय वायुसेना से हेलिकॉप्टर की मांग की है और प्रशिक्षित टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजा है।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें