कश्मीर में 6 घंटों में 3 आतंकी हमले, हिज्बुल का एक आतंकी गिरफ्तार, CRPF का जवान घायल

Kashmir: कश्मीर में ये 3 आतंकी हमले अलग-अलग जगह हुए हैं। हालांकि इन हमलों में सुरक्षाबलों को कोई विशेष नुकसान नहीं पहुंचा है।

army

सांकेतिक तस्वीर।

कश्मीर (Kashmir) में ये 3 आतंकी हमले अलग-अलग जगह हुए हैं। हालांकि इन हमलों में सुरक्षाबलों को कोई विशेष नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन हिज्बुल के एक आतंकी के गिरफ्तार होने से आतंकी संगठन को जरूर बड़ा नुकसान हुआ है।

श्रीनगर: कश्मीर (Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बीते 6 घंटों में कश्मीर में 3 आतंकी हमले हुए हैं। इस बीच एक हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी को गिरफ्तार भी किया गया है और एक CRPF का जवान घायल हुआ है।

कश्मीर (Kashmir) में ये 3 आतंकी हमले अलग-अलग जगह हुए हैं। हालांकि इन हमलों में सुरक्षाबलों को कोई विशेष नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन हिज्बुल के एक आतंकी के गिरफ्तार होने से आतंकी संगठन को जरूर बड़ा नुकसान हुआ है।

भारत के साथ चीन की आक्रामक नीति के खिलाफ अमेरिका, ड्रैगन के विरोध में अमेरिकी संसद ने रक्षा नीति विधेयक पास किया

गुरुवार सुबह सबसे पहली आतंकी घटना अनंतनाग के गुंडबाबा इलाके में हुई। इसके बाद दोपहर 12 बजे कुछ आतंकियों ने अवंतीपोरा के बिजबेहाड़ा अस्पताल के नजदीक सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड हमला किया। तीसरा हमला 3 बजे के करीब अवंतीपोरा के ही कदलबल इलाके में हुआ, जहां आतंकियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त दल पर पहले तो ग्रेनेड फेंका, फिर फायरिंग की।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में हालात बदल रहे हैं, जिसे देखकर आतंकी बौखलाए हुए हैं। ऐसे में आतंकी हमलों के जरिए जनता के बीच दहशत फैलाना चाहते हैं। हालांकि सुरक्षाबल पूरी तरह अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं और आतंकियों के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें