सावधान! तीसरी लहर आने से पहले ही हजारों बच्चे कोरोना संक्रमित, इन अजीब लक्षणों ने बढ़ाई डॉक्टरों की परेशानी

कोरोना (Coronavirus) की पहली लहर के दौरान 9 मार्च से 25 सितंबर 2020 के बीच 10 साल से छोटे बच्चों के 19,378 केस और 11 से 20 साल के बच्चों के 41, 985 मामले सामने आए थे।

Coronavirus

कर्नाटक में तीसरी लहर आने से पहले ही बच्चों में कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक वह राज्य है, जहां दूसरी लहर के दौरान कोरोना के मामले सबसे तेजी से आए हैं। दूसरी लहर के दौरान ही कर्नाटक में बच्चों के अंदर संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, पिछले 15 दिनों में करीब 19 हजार बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 2,63,533 नए केस, दिल्ली में दर्ज हुए 5 अप्रैल के बाद सबसे कम मामले

एक्सपर्ट का मानना है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है। कोरोना (Coronavirus) की पहली लहर के दौरान 9 मार्च से 25 सितंबर 2020 के बीच 10 साल से छोटे बच्चों के 19,378 केस और 11 से 20 साल के बच्चों के 41, 985 मामले सामने आए थे। कोरोना की दूसरी लहर में सारे रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं। महज 15 दिन यानी 1 से 16 मई 2021 के बीच अब तक 19 हजार बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों में कोरोना (Coronavirus) के अजीब लक्षण मिल रहे हैं, जिसमें लगभग 10 साल की आयु के बच्चों में गैस्ट्रोएंटेराइटिस भी शामिल है। कुछ मामलों में बच्चों में चकत्ते और अन्य त्वचा रोग होते हैं। कर्नाटक में बच्चों में बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। वहीं, लोग फिकमंद हो गए हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें