कारगिल युद्ध पर PM मोदी ने कहा- PAK ने पीठ में छुरा घोंपा, भारतीय जवानों ने दिखाया पराक्रम

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कारगिल को याद किया और पाकिस्तान पर निशाना साधा।

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने कहा, ‘उस वक्त भारत, पाकिस्तान से मित्रता चाहता था, लेकिन पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर युद्ध का दुस्साहस किया. इस युद्ध में भारत के सच्चे पराक्रम की जीत हुई.’

Kargil Vijay Diwas: आज पूरा देश 1999 के कारगिल युद्ध (Kargil War) में पाकिस्तान पर अपनी जीत की 21वीं वर्षगांठ मना रहा है। 21 साल पहले यानी 1999 में 26 जुलाई के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल की लड़ाई में विजय हासिल की थी।

इस मौके पर पीएम मोदी(PM MODI) ने भी जवानों को याद किया। पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कारगिल को याद किया और पाकिस्तान पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘दुष्ट का स्वभाव बिना वजह सबसे दुश्मनी करना होता है, वो हित करने वाले का भी नुकसान सोचता है। पाकिस्तान ने हमारी पीठ पर छुरा घोंपा था। उसने भारत की भूमि हथियाने और अपने यहां चल रहे कलह से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये दुस्साहस किया था।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘उस वक्त भारत, पाकिस्तान से मित्रता चाहता था, लेकिन पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर युद्ध का दुस्साहस किया. इस युद्ध में भारत के सच्चे पराक्रम की जीत हुई.’

ये भी पढ़ें- बड़े आतंकी हमले की फिराक में अल-कायदा, केरल-कर्नाटक में छिपे ISIS के 200 आतंकी दे सकते हैं हमले को अंजाम

पीएम ने कहा, ‘कारगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ, उसे भारत कभी नहीं भूल सकता है। भारत की मित्रता के जवाब में पाकिस्तान ने पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश की थी. लेकिन भारत ने जो पराक्रम दिखाया उसे पूरी दुनिया ने देखा.’

पीएम ने कहा, ‘उस समय मुझे भी कारगिल जाने का सौभाग्य मिला था. ये पल मेरे जीवन के अनमोल क्षणों में से हैं.’

ये भी देखें-

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें