जस्टिस एनवी रमणा होंगे देश के नए मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, 24 अप्रैल को लेंगे शपथ

देश को अपना नया मुख्य न्यायाधीश (CJI) मिल गया है। जस्टिस एनवी रमणा भारत के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को उनके नाम को मंजूरी दे दी।

NV Ramana

जस्टिस रमणा (NV Ramana) 24 अप्रैल से इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। वह 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। बता दें कि मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एसके बोबड़े 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं।

नई दिल्ली: देश को अपना नया मुख्य न्यायाधीश (CJI) मिल गया है। जस्टिस एनवी रमणा (NV Ramana) भारत के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को उनके नाम को मंजूरी दे दी।

जस्टिस रमणा (NV Ramana) 24 अप्रैल से इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। वह 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। बता दें कि मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एसके बोबड़े 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में जस्टिस रमणा को शपथ दिलाएंगे। उनका कार्यकाल 26 अगस्त 2022 तक रहेगा। यानी वह 2 साल से भी कम समय के लिए इस जिम्मेदारी को संभालेंगे।

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुये जवान बब्लू राभा के परिवार की पीड़ा-वेदना, जान गंवाकर भी निभाया घर आने का वादा

बता दें कि अगर सुप्रीम कोर्ट में सीनियर लेवल की बात करें तो जस्टिस एनवी रमणा को दूसरे नंबर का शख्स माना जाता है। वह मौजूदा CJI के बाद सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं।

कौन हैं जस्टिस रमणा
जस्टिस रमणा का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पुन्नावरम गांव में हुआ था। वह किसान परिवार से हैं। उन्होंने विज्ञान और कानून में ग्रेजुएशन किया और फिर आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस की।

रमणा ने 10 फरवरी 1083 को अपने करियर की शुरुआत एक वकील के तौर पर की थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें