राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रंप के एक और फैसले को पलटा, नये आदेश के तहत अमेरिकी सेना में हो सकेगी ट्रांसजेंडरों की भी नियुक्ति

अमेरिका के राष्ट्रपति (US President Joe Biden) ने आदेश पर हस्ताक्षर करने के साथ ही बताया, ‘‘मैं जो कर रहा हूं, उससे सभी योग्य अमेरिकी सेना में सेवा देने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।’’

America

अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने एक आदेश पर हस्ताक्षर करके अपने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल के उस आदेश को पलट दिया जिसमें सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर एक तरह से रोक लगा दी गई थी।

छत्तीसगढ़: राजनांदगांव में नक्सलियों ने फैलाई दहशत, घर से उठाकर 2 ग्रामीणों की हत्या की

राष्ट्रपति (US President Joe Biden) ने ओवल ऑफिस में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ मीटिंग के दौरान  इस आदेश पर हस्ताक्षर किए , जिससे लैंगिक पहचान के आधार पर लोगों को सेना से बाहर करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति (US President Joe Biden) ने आदेश पर हस्ताक्षर करने के साथ ही बताया, ‘‘मैं जो कर रहा हूं, उससे सभी योग्य अमेरिकी सेना में सेवा देने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।’’

यह आदेश रक्षा और गृह विभाग को सेना व तटरक्षक बल के लिए इस संबंध में कदम उठाने का निर्देश देता है। इसी के साथ सभी सैन्य विभागों से कहा गया है कि वे 60 दिन के भीतर राष्ट्रपति को प्रगति रिपोर्ट दें।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें