Jobs 2021: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट लेवल तक के लिए भारतीय वायुसेना में नौकरियां, जानें डिटेल्स

भारतीय वायु सेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। भारतीय वायु सेना में ग्रुप सी के कई असैनिक पदों पर भर्तियां निकली हैं।

Indian Air Force Recruitment 2021

फाइल फोटो।

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के साउथ वेस्टर्न एयर कमांड हेडक्वार्टर के अंतर्गत ये भर्तियां की जाएंगी। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं होना जरूरी हैं। 

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। भारतीय वायु सेना में ग्रुप सी के कई असैनिक पदों पर भर्तियां निकली हैं। जो भी युवा नौकरी करना चाहते हैं, वह आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के साउथ वेस्टर्न एयर कमांड हेडक्वार्टर के अंतर्गत ये भर्तियां की जाएंगी। वायु सेना में हाउस कीपिंग स्टाफ, मेस स्टाफ, क्लर्क हिन्दी टाईपिस्ट, एलडीसी, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, स्टोर सुपरीटेंडेंट, स्टोर कीपर, लॉन्ड्रीमैन, आया / वार्ड सहायिका, कुक, फायरमैन के पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। पदों की कुल संख्या 255 है।

सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं होना जरूरी हैं। कुछ पदों के लिए केवल 10वीं पास होना जरूरी है, लेकिन कुछ के लिए 12वीं या किसी खास विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है।

LAC पर तेजी से खाली हो रहा पैंगोंग सो का इलाका, चीन ने 2 दिन में हटाए 200 से अधिक टैंक

सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 और अधिकतम 25 साल है। वहीं ओबीसी वर्ग की अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल, एससी व एसटी को 5 साल, दिव्यांगों को 10 साल की छूट मिलेगी।

भारतीय वायु सेना की इन वैकेंसी के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म का नोटिफिकेशन यहां क्लिक करके देखें।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें