झारखंड: TPC का एरिया कमांडर और एक लाख का इनामी नक्सली राकेश साव गिरफ्तार, बालूमाथ पुलिस ने की कार्रवाई

लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सिरारी टीपीसी (TPC) के एरिया कमांडर राकेश साहू को गिरफ्तार किया गया।

TPC

लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सिरारी टीपीसी (TPC) के एरिया कमांडर राकेश साहू को गिरफ्तार किया गया।

बालूमाथ: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच बालूमाथ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बालूमाथ में सक्रिय टीपीसी (TPC) के एरिया कमांडर राकेश साव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बालूमाथ के एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सिरारी टीपीसी (TPC) के एरिया कमांडर राकेश साहू को गिरफ्तार किया गया।

Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 3,66,161 नए केस, दिल्ली में 273 मरीजों की मौत

उसकी गिरफ्तारी पांकी मोड़ के पास से छापामारी के बाद हुई। इस नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम था। नक्सली के खिलाफ बालूमाथ में कांड संख्या 75/ 11, धारा 147, 148, 149, 338, 379, 436, 452 और 357 में मामला दर्ज है।

इस नक्सली के पकड़े जाने से इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है। ये नक्सली काफी समय से पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें