झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी, सचिव और डीजीपी को भी नहीं छोड़ा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी मिली है। अपराधियों ने धमकी भरा ईमेल सीएम और उनके सचिव को भेजा है।

Hemant Soren

फाइल फोटो।

अपराधियों ने ये धमकी भरा ईमेल सीएम (Hemant Soren) और उनके सचिव को भेजा है। इसके अलावा इसमें डीजीपी एमवी राव को भी धमकी दी गई है। इस ईमेल में भेजने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को जान से मारने की धमकी मिली है। सीएम सोरेन अपराधियों के निशाने पर हैं। उनके काफिले पर बीती 4 जनवरी को किशोरगंज चौक पर हमला हो ही चुका है, अब अपराधियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाला एक ईमेल भेजा है।

इस मामले में रांची के साइबर थाने में प्राथमिकी (केस नंबर 02/2021) दर्ज की गई है। प्राथमिकी धारा 500/506/507/153(ए) भादवि और आईटी एक्ट 66(सी) व 66(डी) के तहत दर्ज की गई है।

अपराधियों ने ये धमकी भरा ईमेल सीएम (Hemant Soren) और उनके सचिव को भेजा है। इसके अलावा इसमें डीजीपी एमवी राव को भी धमकी दी गई है। इस ईमेल में भेजने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

दिल्ली के लालकिले पर हुई हिंसा मामले का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, एक लाख रुपए का रखा गया था इनाम

बता दें कि बीते साल भी सीएम को जुलाई महीने में भी ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी। ईमेल भेजने के लिए जर्मनी और स्विटजरलैंड के सर्वर का प्रयोग किया गया था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें