12 नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने हेतु सरकार से मांगी गई अनुमति

पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त ने गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखकर 12 नक्सलियों (Naxali) के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है।

Naxali
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त ने गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखकर 12 नक्सलियों (Naxali) के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। नक्सलियों की इस लिस्ट में कई महिला नक्सली (Naxali) भी शामिल है। 
Naxali
 
ये पूरा मामला पश्चिमी सिंहभूम के सोनूवा थाने से संबंधित है। आरोपित भाकपा माओवादी के नक्सलियों (Naxali) पर 21 सितंबर 2017 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बताया जा रहा है कि सोनूवा क्षेत्र में सीआरपीएफ सेट- 3 और जिला बल गुप्त सूचना के सत्यापन के लिए निकले थे।माओवादियों को पुलिस बल के आने की भनक लगी गई थी और वो पहाड़ एवं जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले थे।
 
घटनास्थल से सर्च के क्रम में गोली व विस्फोटक के साथ-साथ अन्य सामान आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किए गए थे, इसके बाद पुलिस के बयान पर नक्सलियों (Naxali) के विरुद्ध देशद्रोह के विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब मुकदमा चलाने के लिए सरकार की अनुमति मांगी गई है।
 
जिन नक्सलियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी जा रही है उनका नाम निम्नवत है।
 
  • जीवन  कांडूलना :- सब जोनल कमांडर (जापुद,रानिया,खूंटी)
  • सुरेश मुंडा (बारूहातु , बुंडू )
  • मास्टर उर्फ अभिनाश (बुंडू)
  • सुभाष लोदर लोहार (बुंडू)
  • रेणुका हेंब्रम (रघुराम डेरा, गुदड़ी’, पश्चिमी सिंहभूम)
  • सुनीता बोदरा (डोंगेबेड़ा ,गुदड़ी ,पश्चिमी सिंहभूम )
  • दामू उर्फ लेडे  उर्फ  टीपू ( डोंगेबेड़ा, गुदडी,पश्चिमी सिंहभूम )
  • चन्द्रमोहर बोदरा उर्फ सुगर ( हितकेकेपेसंद, गुदड़ी, पश्चिमी सिंहभूम) 
  • जुपु गगराई ( सोयमारी ,गुदगी, पशिचम सिंहभूम)
  • हगोला मारा ( सोरोपसाई टोला, डोंगेबेड़ा दुकान,पश्चिमी सिंहभूम) 
  • खुशनु बोदरा (सोयमारी, गुदड़ी, पश्चिमी सिंहभूम )

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें