Jharkhand: सिमडेगा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, PLFI के 3 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

झारखंड (Jharkhand) के सिमडेगा में पुलिस (Police) को नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पीएलएफआई (PLFI) के तीन हार्डकोर नक्सिलयों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

PLFI

गिरफ्तार नक्सली।

पुलिस ने विशेष अभियान चला कर पीएलएफआई (PLFI) के एरिया कमांडर सैमुएल कंडुलना उर्फ सामु दस्ते के तीन हार्डकोर नक्सलियों (Naxalites) को धर दबोचा।

झारखंड (Jharkhand) के सिमडेगा में पुलिस (Police) को नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पीएलएफआई (PLFI) के तीन हार्डकोर नक्सिलयों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक, बानो थाना क्षेत्र के कनरंवा जंगल से पुलिस ने विशेष अभियान चला कर पीएलएफआई (PLFI) के एरिया कमांडर सैमुएल कंडुलना उर्फ सामु दस्ते के तीन हार्डकोर नक्सलियों (Naxalites) को धर दबोचा। इनके पास से पुलिस ने हथियार और गोली भी बरामद किया है।

COVID-19: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 98 लाख के पार, दिल्ली में आए 2,385 नए मामले

पुलिस कप्तान डॉ. शम्स तबरेज के अनुसार, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बानो कनरंवा के जंगलों में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान पीएलएफआई (PLFI) के एरिया कमांडर सैमुएल कंडुलना दस्ते के तीन सक्रिय नक्सली (Naxals) नित्मोन कोंगाडी उर्फ मोटा, विल्सन कंडुलना और मुकुल समद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ये भी देखें-

पुलिस ने इनके पास से एक देशी लोडेड कट्टा, 0.315 बोर की छह जिंदा गोली, एक स्मार्ट फोन, दो कीपैड फोन और एक काले रंग की सीबीजेड बाइक बरामद किया है। पुलिस कप्तान तबरेज के अनुसार, इनमें से नित्मोन पर पहले से बानो और जलडेगा थाने में केस दर्ज है। वह लंबे समय से फरार था। पुलिस कप्तान ने बताया कि छापामारी दल में शामिल पुलिस कर्मियों को इस कामयाबी के लिए इनाम दिया जाएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें