
झारखंड के चतरा जिले में सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में सात नक्सली (Naxali) पकड़े गये हैं। ये सभी नक्सली तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के सदस्य हैं। इस कार्रवाई में चतरा पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया था।
झारखंड: दशकों बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा हजारों लोगों का हत्यारा, नक्सली प्रशांत पर 1 करोड़ का इनाम, नक्सलियों (Naxali) ने किया भारत बंद का किया ऐलान
चतरा के एसपी राकेश रंजन के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर सिमरिया थाना क्षेत्र के टुटकी जंगल में ये कार्रवाई की गई है। जिसके तहत सुरक्षाबलों ने छापेमारी करके सात नक्सलियों (Naxali) को धर दबोचा है।
इन नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार का जखीरा बरामद किया है। जिसमें एम 01 गैन्ड रायफल -01, 7.62 एमएम, एसएलआर रायफल-01, 9 एमएम अमेरिकन स्टेनगन-01, देसी भराठी बन्दुक – 01, दो नाली सिंगल सॉट देशी कट्टा 01, एम 01 गैन्ड रायफल जिन्दा गोली-01, 7.62 एमएम, एसएलआर रायफल की गोली- 61, 9 एमएम की गोली-38, . 3.15 बोर की गोली 5, एक स्टेनगन 09 एमएम की मैगजीन शामिल है।
गौरतलह है कि गिरफ्तार नक्सलियों (Naxali) में चतरा, पलामू व हजारीबाग में सक्रिय टीएसपीसी का सबजोनल कमांडर रामराज रजक उर्फ गोरा बैठा उर्फ अनिल बैठा उर्फ दिलीप उर्फ नायक जी भी शामिल है। इसके खिलाफ थाना कांड संख्या 150/21 दर्ज की गई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App