झारखंड: देवघर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी गिरोह का किया भंडाफोड़, 7 साइबर अपराधियों को धर दबोचा

देवघर जिले में मधुपुर थाना क्षेत्र के गुनियासोल गांव व केसरगढ़ा गांव, पालाजोरी थाना क्षेत्र के लेटो गांव और पथरड्डा थाना क्षेत्र के गोबरशाला गांव में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया गया।

Cyber Criminals

Pic Credit: @newswing

झारखंड के देवघर जिले में पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

झारखंड: खूंटी पुलिस ने PLFI सुप्रीमो का करीबी नक्सली मंगरू को धर दबोचा, कई नक्सली वारदातों में था शामिल

देवघर के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मंगल सिंह जामुदा के अनुसार, देवघर जिले में मधुपुर थाना क्षेत्र के गुनियासोल गांव व केसरगढ़ा गांव, पालाजोरी थाना क्षेत्र के लेटो गांव और पथरड्डा थाना क्षेत्र के गोबरशाला गांव में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के नाम उत्तम कुमार दास (19), राजू दास (22), सुनील कुमार (21), प्रवीण महरा उर्फ छोटू (21), शब्बीर अंसारी (25), मोहम्मद इकराम उल हक (27) और शेखर कुमार (28) है। पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार, गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने दस मोबाइल, 17 सिमकार्ड, चार एटीएम कार्ड और दो पासबुक के साथ ही 45000 हजार रुपये कैश जब्त किये हैं। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें