झारखंड: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, पुल के नीचे लगाए गए केन बम को किया डिफ्यूज

जवानों ने सघन अभियान चलाते हुए चिरकी पलमा पथ के सरैटोला स्थित ग्रामीण पथ के पुल के नीचे एक शक्तिशाली केन बम बरामद किया और फिर एक्सपर्ट्स के नेतृत्व में उसे डिफ्यूज किया।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

नक्सलियों (Naxalites) द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के इरादे से इस पुल के नीचे बम प्लांट किया गया था, लेकिन सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियो के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया।

गिरीडीह: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच सुरक्षाबलों और गिरिडीह पुलिस ने ज्वाइंट कार्रवाई के तहत नक्सलियों के नापाक मंसूबे को नाकामयाब किया है।

जवानों ने सघन अभियान चलाते हुए चिरकी पलमा पथ के सरैटोला स्थित ग्रामीण पथ के पुल के नीचे एक शक्तिशाली केन बम बरामद किया और फिर एक्सपर्ट्स के नेतृत्व में उसे डिफ्यूज किया।

Jammu Airforce Station Drone Attack: NIA को सौंपी गई जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की जांच

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों (Naxalites) द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के इरादे से इस पुल के नीचे बम प्लांट किया गया था, लेकिन सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियो के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया।

फिलहाल पुलिस द्वारा इस क्षेत्र में अभियान तेज कर दिया गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें