झारखंड: गिरफ्त में 5 पुलिसकर्मियों के हत्यारे, 14 जून को हुई थी वारदात

सरायकेला-खरसावां मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू हाट बाजार में 14 जून की शाम लगभग चार बजे नक्सलियों के दस्ते ने दो एएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी।

naxal, jharkhand tiruldih naxal attack case, 4 naxalites arrested, mahajara pramanik gang, seraikella kharsawan district, killing of policemen, sirf sach, sirfsach.in

रायकेला-खरसावां नक्सली हमला

झारखंड के सरायकेला-खरसावां में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिला के तिरुलडीह में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में शामिल चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गये सभी नक्सली खूंखार महाराजा प्रमाणिक दस्ता के सदस्य हैं। गौरतलब है कि सरायकेला-खरसावां मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू हाट बाजार में 14 जून की शाम लगभग चार बजे नक्सलियों के दस्ते ने दो एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पेट्रोलिंग कर रही गाड़ी में 5 पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर सहित कुल 6 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 6 बाइक से आये 10-12 नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग की। सभी ने मुंह ढंक रखा था। पांचों पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गयी। इसमें एएसआई गोवर्धन पासवान, एएसआई मनोधन हांसदा, कांस्टेबल धनेश्वर महतो, युधिष्ठिर और डिबरू पूर्ति की मृत्यु हो गयी थी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुछ नक्‍सली भी घायल हुए थे। जबकि पुलिस वाहन का चालक सुखलाल कुदादा मौके से भागने में सफल रहा। सभी पुलिसकर्मी तिरुलडीह थाना में तैनात थे।

जवानों की हत्या के बाद नक्सलियों ने उनके चार हथियार भी लूट लिए। इसके बाद वे बुंडू की ओर भाग निकले। गोलीबारी के बाद हाट में भगदड़ मच गई। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद देखते-देखते पूरा इलाका खाली हो गया। जानकारी के मुताबिक, तकरीबन दो दर्जन से अधिक नक्सली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आसपास के क्षेत्र में पोजिशन लिए हुए थे। घटना के बाद सरायकेला-खरसावां और रांची जिला समेत कई जिलों की पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था।

यह भी पढ़ें: नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं को मिला तोहफा, कौशल विकास योजना का हुआ विस्तार

17 किलोमीटर साइकिल चला पढ़ने जाती हैं लड़कियां, भविष्य संवारने के लिए ‘लाल आंतक’ को दिया करारा जवाब

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें