झारखंड: गिरिडीह में बड़ी नक्सली घटना विफल, सुरक्षाबलों ने 10 किलो का कैन बम बरामद कर डिफ्यूज किया

पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के अनुसार नक्सलियों (Naxalites) ने पुलिस को निशाना बनाने के लिए यह बम पुलिया में लगाया था, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर बम को बरामद कर इसे निष्क्रिय कर दिया गया

Naxalites

झारखंड के गिरिडीह जिले की पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने समय रहते एक अप्रिय घटना को टाल दिया। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों (Naxalites) ने पीरटांड़ खुखरा पथ पर बांध गांव के पास एक पुलिया में 10 किलोग्राम का कैन बम लगाया गया है।

झारखंड: सुरक्षाबलों और PLFI के नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

इस सूचना के आलोक में फौरन पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की एक टीम बनाकर चिह्नित स्थल की तरफ रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जवानों ने 10 किलो का कैन बम बरामद किया और इसे निष्क्रिय करके नक्सलियों (Naxalites) के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

गिरिडीह जिले के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के अनुसार नक्सलियों (Naxalites) ने पुलिस को निशाना बनाने के लिए यह बम पुलिया में लगाया था, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर बम को बरामद कर इसे निष्क्रिय कर दिया गया और इसके साथ ही नक्सलियों की योजना विफल हो गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें