झारखंड: पुलिस को बड़ी सफलता मिली, उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार

JJMP: ये गिरफ्तारी नावाडीह-धमधमियां सड़क पर खलारी के प्रभारी डीएसपी रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में गठित टीम ने की।

Naxalites

पुलिस ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि 2 अज्ञात अपराधी हथियार लेकर नावाडीह से धमधमिया जाने वाली कच्ची सड़क पर घूम रहे हैं और हथियारों के बल पर ठेकेदारों और ईंट भट्टे के व्यापारियों से फोन करके लेवी मांग रहे हैं।

मैकलुस्कीगंज: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच खबर मिली है कि मैक्लुस्कीगंज में मंगलवार की रात उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (JJMP) के सक्रिय सदस्य अनिल लोहरा को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

ये गिरफ्तारी नावाडीह-धमधमियां सड़क पर खलारी के प्रभारी डीएसपी रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में गठित टीम ने की। इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा।

पुलिस ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि 2 अज्ञात अपराधी हथियार लेकर नावाडीह से धमधमिया जाने वाली कच्ची सड़क पर घूम रहे हैं और हथियारों के बल पर ठेकेदारों और ईंट भट्टे के व्यापारियों से फोन करके लेवी मांग रहे हैं।

केंद्र सरकार ने कतरे अरविंद केजरीवाल सरकार के पर, अब उप–राज्यपाल बने दिल्ली के नये बॉस

इसके बाद खलारी डीएसपी ने खलारी इंपेक्टर अहमद अली के साथ एक टीम गठित की और जब मौके पर पहुंचे तो 2 युवक दिखे। इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया और दूसरा युवक भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार युवक अनिल लोहरा उर्फ संदीप लोहरा की उम्र महज 24 साल है और वह लातेहार का रहने वाला है। दूसरा युवक जंगल में भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार युवक अनिल लोहरा ने खुद को उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (JJMP) का सक्रिय सदस्य बताया। इस दौरान युवक के पास से एक देसी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें