
इस नक्सली (Naxalites) पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही है। लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा दे जाता है।
लोहरदगा: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। ताजा मामला लोहरदगा का है। यहां एक नक्सली का घर कुर्क करने गई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
पुलिस ने नक्सली (Naxalites) के घर से 5 रेगुलर राइफल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हालांकि इस दौरान नक्सली संदीप उरांव फरार हो गया। बता दें कि संदीप PLFI का सदस्य है और उसे संदीप उरांव के अलावा संदीप भगत के नाम से भी जाना जाता है।
उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही है। लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा दे जाता है।
गौरतलब है कि लोहरदगा में PLFI लगातार अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश कर रही है। लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी की वजह से वह अपने मंसूबों में नाकाम हो रही है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App