झारखंड: NIA ने खूंटी जिले से बरामद किया विस्फोटक, इलाके को दहलाने की थी साजिश

नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला ये है कि NIA ने खूंटी जिले में विस्फोटक बरामद किया है।

Naxalites

फाइल फोटो।

रांची: नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला ये है कि NIA ने खूंटी जिले में विस्फोटक बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सली इस इलाके को दहलाने की कोशिश में थे।

NIA ने खूंटी जिले के जिलिंगकेल स्थित कोरांगबुरू पहाड़ी से बुधवार को छापेमारी के दौरान 100 मीटर कोडेक्स वायर और 126 पीस जिलेटिन की छड़ बरामद की है।

UP: शाहजहांपुर में कासगंज जैसा मामला, छेड़खानी की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने किया हमला

भाकपा माओवादी नैना उर्फ बिरसा बिरहोर उर्फ बिरसामुंडा की निशानदेही पर NIA ने ये बरामदगी की है। ये पूरा मामला 14 जून 2019 को सरायकेला-खरसांवा के कुकड़ूहाट में 5 पुलिसकर्मियों की हत्या और हथियार लूट से संबंधित है।

भाकपा माओवादी नैना उर्फ बिरसा बिरहोर उर्फ बिरसामुंडा ने बताया था कि नक्सली (Naxalites) उक्त विस्फोटक का इस्तेमाल पुलिस के खिलाफ करने वाले थे। अब इस मामले की जांच चल रही है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें