झारखंड: IED के जरिए पुलिस को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे नक्सली, बनाई गई ये योजना

झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। नक्सली अक्सर सुरक्षाबलों के जवानों को IED के जरिए नुकसान पहुंचाते हैं।

Naxalites

फाइल फोटो।

खुफिया विभाग को अक्सर नक्सलियों (Naxalites) द्वारा IED प्लांट किए जाने की सूचना मिलती है। कई जवान IED का शिकार हो चुके हैं। हालही में चाईबासा में कई आईईडी और विस्फोटक बरामद हो चुके हैं। ऐसे में सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है।

रांची: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। नक्सली अक्सर सुरक्षाबलों के जवानों को IED के जरिए नुकसान पहुंचाते हैं, ऐसे में नक्सलियों की रणनीति को धूल चटाने के लिए पुलिस ने एक नई योजना बनाई है।

पुलिस अब अपने साथ झारखंड जगुआर की बीडीडीएस टीम को साथ लेकर चलेगी। ये टीम संदिग्ध जगह की पहले जांच करेगी, उसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

छत्तीसगढ़ का हार्डकोर नक्सली जयमन अकड़ी गिरफ्तार, स्कूल में लगाए गए दो सिलेंडर बम भी बरामद

पुलिसकर्मियों को IED से बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है। बता दें कि खुफिया विभाग को अक्सर नक्सलियों (Naxalites) द्वारा IED प्लांट किए जाने की सूचना मिलती है। कई जवान IED का शिकार हो चुके हैं।

हालही में चाईबासा में कई आईईडी और विस्फोटक बरामद हो चुके हैं। ऐसे में सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें