Jharkhand: कोरोना की वजह से कम हुआ नक्सली मूवमेंट, 85 हजार CRPF और पुलिस के जवान पूरी तरह अलर्ट

झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से नक्सल मूवमेंट में भी कमी आई है। कोरोना की चपेट में आने से नक्सलियों ने अपनी गतिविधियों को कम कर दिया है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

उम्मीद है कि कोरोना के कम होते ही नक्सल (Naxalites) अभियान में फिर तेजी आएगी। कहा जा रहा है कि जून के महीने में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस घेराबंदी शुरू कर देगी।

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से नक्सल (Naxalites) मूवमेंट में भी कमी आई है। कोरोना की चपेट में आने से नक्सलियों ने अपनी गतिविधियों को कम कर दिया है, जिसका असर ये हुआ है कि नक्सल अभियान में शामिल सुरक्षाबलों के जवान भी अपनी पिकेट में आराम कर रहे हैं। हालांकि वह पूरी तरह से अलर्ट हैं और कोरोना से बचने के उपाय कर रहे हैं।

उम्मीद है कि कोरोना के कम होते ही नक्सल (Naxalites) अभियान में फिर तेजी आएगी। कहा जा रहा है कि जून के महीने में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस घेराबंदी शुरू कर देगी।

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली समेत 4 ने किया सरेंडर, 3 पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मौजूद जानकारी के मुताबिक, झारखंड में बड़े स्तर पर नक्सल अभियान सक्रिय है। इस समय झारखंड में राज्य पुलिस, केंद्रीय और अर्द्धसैनिक बल के 85 हजार 408 पदाधिकारी और जवान नक्सलियों के खात्मे के लिए तैनात हैं।

इन जवानों को आदेश दिए गए हैं कि वे खुद को कोरोना से बचाएं और अलर्ट रहें। हर बैरक में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें