Jharkhand: लोहरदगा जिले में नक्सलियों ने स्वास्थ्यकर्मी को किया अगवा, 20 लाख रुपए की लेवी मांगी

झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा जिले में स्वास्थ्यकर्मी को नक्सलियों (Naxalites) ने अगवा कर लिया है। मामला जिले के पेशरार प्रखंड के सेरेंगदाग (गम्हरिया) थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

लोगों में खौफ पैदा करने के लिए नक्सली (Naxalites) आए दिन अपहरण और लेवी के लिए डराने-धमकाने जैसी घटना को अंजाम देते हैं।

झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा जिले में स्वास्थ्यकर्मी को नक्सलियों (Naxalites) ने अगवा कर लिया है। मामला जिले के पेशरार प्रखंड के सेरेंगदाग (गम्हरिया) थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों (Naxals) ने लोहरदगा शहर के छतर बागीचा निवासी एसके सिंह का अपहरण कर लिया है। 

लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार अवैध निकासी मामले में मिली जमानत, जल्द आएंगे जेल से बाहर

लोहरदगा के मुख्यालय डीएसपी परमेश्वर प्रसाद के अनुसार, अभी तक परिवार की ओर से कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस अपने स्तर से सत्यता की पड़ताल कर रही है। 

ये भी देखें-

बहरहाल, इस घटना से जिले में दहशत का माहौल है। लोगों में खौफ पैदा करने के लिए नक्सली (Naxalites) आए दिन अपहरण और लेवी के लिए डराने-धमकाने जैसी घटना को अंजाम देते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें