झारखंड: चक्रधरपुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 2 पाइप बम और एक केन बम किया गया डिफ्यूज

नक्सलियों (Naxalites) ने शहीद सप्ताह के दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से कई जगह आईईडी प्लांट की थी।

Naxalites

नक्सलियों (Naxalites) ने शहीद सप्ताह के दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से कई जगह आईईडी प्लांट की थी। नक्सलियों के खिलाफ टोकलो थाना में विस्फोटक अधिनियम सहित अन्य धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया है।

चक्रधरपुर: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच खबर मिली है कि चक्रधरपुर में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है।

नक्सलियों (Naxalites) ने शहीद सप्ताह के दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से कई जगह आईईडी प्लांट की थी। नक्सलियों ने चाईबासा चक्रधरपुर सड़क के टोकलो थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुरपुरा पुलिया में 3 आईईडी लगाई थीं, जिसमें 2 पाइप बम और एक केन बम था।

लेकिन चाईबासा पुलिस को समय रहते इसकी जानकारी मिल गई और पुलिस ने इन बमों को बरामद कर नष्ट कर दिया। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने CRPF के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

जम्मू कश्मीर: सांबा में दूसरे दिन दिखे संदिग्ध ड्रोन, सुरक्षाबल सतर्क

सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन के बम निरोधक दस्ते ने बहुत ही सावधानी से तीनों आईईडी को डिफ्यूज कर दिया। ये 40-40 किलो के 2 पाइप बम थे और 20 किलो का एक केन बम था।

इस मामले में नक्सलियों के खिलाफ टोकलो थाना में विस्फोटक अधिनियम सहित अन्य धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें