झारखंड: 15 लाख के इनामी नक्सली की पत्नी पुलिस के हत्थे चढ़ी

क्सली ललिता देवी के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए लोहरदगा पुलिस ने गुमला पुलिस के सहयोग से 26 जुलाई की सुबह गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र से ललिता को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

naxal, jharkhand, lohardagga, Ravindra Ganjhu, Naxalite, Maoist, Naxals, Ravindra Ganjhu wife Arrested in Lohardaga, sirf sach, sirfsach.in

भाकपा माओवादी के रिजनल कमिटी के सदस्य और 15 लाख रुपए के इनामी नक्सली रवींद्र गंझू की पत्नी ललिता देवी को लोहरदगा पुलिस ने रायडीह से गिरफ्तार किया है।

झारखंड पुलिस को नक्सलवाद के खिलाफ एक और सफलता मिली है। भाकपा माओवादी के रीजनल कमिटी के सदस्य और 15 लाख रुपए के इनामी नक्सली रवींद्र गंझू की पत्नी ललिता देवी को लोहरदगा पुलिस ने रायडीह से गिरफ्तार किया है। लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नक्सली ललिता देवी के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए लोहरदगा पुलिस ने गुमला पुलिस के सहयोग से 26 जुलाई की सुबह गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र से ललिता को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। लोहरदगा के एसपी ने बताया कि ललिता देवी नक्सल गतिविधियों में संलिप्त थी। साथ ही वह अपने पति रवींद्र गंझू द्वारा किए जाने वाले नक्सली कार्यों में उसका साथ देती थी।

एसपी के अनुसार, ललिता देवी की गिरफ्तारी से रवींद्र गंझू के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल होंगी और कई बड़े राज का पर्दाफाश भी होगा। साथ ही इससे क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश भी लगाया जा सकेगा। फि‍लहाल लोहरदगा पुलिस गिरफ्त में आई नक्सली ललिता देवी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। साथ ही हार्ड कोर नक्‍सली रवींद्र गंझू की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस जुट गई है। इससे पहले 24 जुलाई को पुलिस ने तीन बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में असलहे भी बरामद किए गए। छापेमारी कर रहे पुलिस दल ने माओवादी कमांडर परमजीत गंझू के दस्ते के तीन सदस्यों को AK-47 की करीब डेढ़ हजार गोली, लेवी की राशि और एच0इ0 बम के साथ धर दबोचा।

पढ़ें: यूपी के कई बड़े शहरों से नक्सलियों के कनेक्शन, गिरफ्तार नक्सली कपल का सनसनीखेज खुलासा

लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद के मुताबिक, भाकपा माओवादी के परमजीत दस्ते द्वारा बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालुभांग गांव के पास तितिर महुआ जंगल में लेवी वसूलने की खुफिया जानकारी उन्हें मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने प्लान के तहत इस पर त्वरित कार्रवाई की। अभियान को अंजाम देने के लिए जिला बल और सीआरपीएफ के जवानों के एक संयुक्त दल का गठन किया गया। जिसके बाद कार्रवाई के दौरान लेवी के रुपयों के साथ तीन उग्रवादियों को मौके से पकड़ लिया गया। गिरफ्त में आए नक्सलियों की निशानदेही पर भारी मात्रा में गोली और एचआई बम बरामद हुए।

जानकारी के अनुसार, परमजीत पहले भाकपा माओवादी का सदस्य था। पुलिस के मुताबिक, भाकपा माओवादी से अलग होकर वर्तमान में वह टीपीसी के लिए काम कर रहा है। गिरफ्तार नक्सलियो में बालूमाथ थाना के गुरुवे गांव के रहने वाले महाबीर गंझू और रंजीत गंझू तथा हेरहंज थाना के पाडरम गांव का रहने वाला प्रभु गंझू शामिल हैं। बालूमाथ क्षेत्र में परमजीत के दस्ते द्वारा की गई आगजनी की घटना में ये तीनों नक्सली शामिल थे। गिरफ्तार नक्सलियो के पास से पुलिस ने 7.62 मिमी AK-47 की 1548 गोली, 40 मिमी UBGL का HE ग्रेनेड 25 चक्र, लेवी की राशि 38 हजार नगद, नक्सली पर्चा, दो मोबाइल और एक मोटर साइकिल बरामद किया है।

पढ़ें: भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल, जानिए गठन से लेकर ट्रेनिंग और भर्ती प्रक्रिया के बारे में

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें