झारखंड: खूंटी से PLFI का नक्सली धराया, 8 महीने पहले ही हुआ था जेल से रिहा

झारखंड के खूंटी जिले में पीएलएफआइ (PLFI) के नक्सली अनिल हेरेंज कोकर्रा पुलिस ने 19 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

PLFI

झारखंड के खूंटी जिले में पीएलएफआइ (PLFI) के नक्सली अनिल हेरेंज कोकर्रा पुलिस ने 19 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

झारखंड के खूंटी जिले में पीएलएफआइ (PLFI) के नक्सली अनिल हेरेंज कोकर्रा पुलिस ने 19 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह जेल से निकलने के 8 महीने बाद रेलवे ठेकेदार से 20 हजार रुपये रंगदारी मांग रहा था।

PLFI
खूंटी से गिरफ्तार PLFI नक्सली।

यह जानकारी तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी और तोरपा इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह ने 19 दिसंबर को संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले लोग अपने-अपने घर आए हुए हैं। सूचना के सत्यापन एवं गिरफ्तारी करने के लिए थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने घेराबंदी कर पीएलएफआइ (PLFI) के हार्डकोर तिलकेश्वर गोप और अखिलेश गोप के दस्ते में कार्य कर रहे अनिल हेरेंज को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि, उसके तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे। अनिल हेरेंज कर्रा थाना कांड संख्या 31/16 दिनांक 4-5-016 धारा 147, 148, 149, 353, 307, 414, 384, भादंवि 25 (1 बी ) ए 26/27/35 आ‌र्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट व कांड संख्या 23/17 दिनांक 14-4-017 धारा 25 (1 बी) ए 26 (1) 35 आ‌र्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत पूर्व में जेल जा चुका है। वह 8 महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था। साहिल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठेकेदार से अनिल हेरेंज, नरेश स्वांसी उर्फ टकला, सूरज और एक अन्य ने रंगदारी की मांग की थी। वे तीनों पुलिस के छापामारी की भनक लगते ही फरार हो गए।

पढ़ें: बड़े नक्सली नेताओं के परिजनों ने दिखाया लोकतंत्र में विश्वास

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें