Jharkhand: खरसावा पुलिस के हत्थे चढ़ा PLFI का नक्सली, 5 साल पुराने मामले में चल रहा था फरार

झारखंड (Jharkhand) की खरसावा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिली है। पुलिस ने 10 अप्रैल की रात पांच साल पुराने मामले में एक पीएलएफआइ नक्सली (PLFI Naxalite) को गिरफ्तार किया।

Militant

सांकेतिक तस्वीर।

खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस (Police) ने पीएलएफआइ नक्सली (PLFI Naxalite) को खरसावा-चाईबासा मुख्य मार्ग पर आमादा स्थित पॉलीटेक्निक कालेज के पास से गिरफ्तार किया।

झारखंड (Jharkhand) की खरसावा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिली है। पुलिस ने 10 अप्रैल की रात पांच साल पुराने मामले में एक पीएलएफआइ नक्सली (PLFI Naxalite) को गिरफ्तार किया।

खरसावा थाना प्रभारी प्रकाश रजक के अनुसार, गिरफ्तार पीएलएफआइ नक्सली (PLFI Naxalite) पीटर लोगमा बंदगाव थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने पीटर लोगमा को खरसावा-चाईबासा मुख्य मार्ग पर आमादा स्थित पॉलीटेक्निक कालेज के पास से गिरफ्तार किया।

Jharkhand: सीमाई इलाके के ईंट भट्टा पर नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, पुलिस को देखकर फायरिंग करते हुए भागे

पुलिस के अनुसार, खरसावा पुलिस को लगभग पांच साल से पीटर लोगमा की तलाश थी। साल 2016 में खरसावा थाना क्षेत्र के सिमला में हथियारों के साथ पीएलएफआइ नक्सलियों (Naxalites) की गिरफ्तारी हुई थी।

ये भी देखें-

उस मामले में पीटर लोगमा भी नामदज था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद 11 अप्रैल को नक्सली को जेल भेज दिया गया।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें