
Jharkhand: हाई कोर्ट ने अपनी मौखिक टिप्पणी में कहा कि राज्य में बीते कुछ सालों में नक्सली गतिविधियां कम हो गई थीं, लेकिन ये एक बार फिर बढ़ रही हैं, जोकि चिंता का विषय है।
रांची: झारखंड (Jharkhand) में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है, फिर भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला ये है कि झारखंड में बीते डेढ़ साल में बढ़ रहीं नक्सली गतिविधियों पर हाई कोर्ट ने चिंता जताई है।
हाई कोर्ट ने अपनी मौखिक टिप्पणी में कहा कि राज्य में बीते कुछ सालों में नक्सली गतिविधियां कम हो गई थीं, लेकिन ये एक बार फिर बढ़ रही हैं, जोकि चिंता का विषय है।
हाई कोर्ट ने कहा है कि नक्सली गतिविधियों का बढ़ना अच्छी बात नहीं है। हाई कोर्ट ने इस बारे में सरकार से भी पूछा है कि आखिर क्या वजह है कि नक्सली गतिविधियां एक से डेढ़ साल में बढ़ी हैं।
हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा कि क्या कोर्ट ने कोई पॉलिसी में बदलाव किया है। अब इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई की जाएगी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App