Jharkhand: नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार का रुख सख्त, 14 कुख्यात नक्सलियों पर हुई नए सिरे से इनाम की घोषणा

झारखंड (Jharkhand) में नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ सरकार का रुख काफी सख्त है। नक्सलवाद (Naxalism) पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने प्रदेश के 14 कुख्यात नक्सलियों पर नए सिरे से इनाम की घोषणा की है।

Naxals

सांकेतिक तस्वीर।

राज्य सरकार ने प्रदेश के 14 कुख्यात नक्सलियों (Naxals) पर नए सिरे से इनाम की घोषणा की है। विभाग ने इनाम से संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है।

झारखंड (Jharkhand) में नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ सरकार का रुख काफी सख्त है। नक्सलवाद (Naxalism) पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने प्रदेश के 14 कुख्यात नक्सलियों पर नए सिरे से इनाम की घोषणा की है। विभाग ने इनाम से संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है।

Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 15,223 नए केस, दिल्ली में 10 मरीजों की मौत

इस अधिसूचना के मुताबिक, बड़े नक्सलियों (Naxals) जैसे भाकपा माओवादी के सेंटल कमेटी सदस्य प्रयाग मांझी पर जहां एक करोड़ रुपये का इनाम रखा गया है, वहीं उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू पर 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। जानें किस नक्सली (Naxali) पर कितनी इनामी राशि की घोषणा की गई है-

किस पर कितना इनाम?

1. प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ फुचना उर्फ नागो मांझी उर्फ करण दा उर्फ लेतरा- दलबूढ़ा, टुंडी, धनबाद। भाकपा माओवादी का सेंट्रल कमेटी सदस्य है। इस खूंखार नक्सली पर एक करोड़ रुपये का इनाम रखा गया है।
2. करुणा उर्फ निर्मला उर्फ जोशिला (अनल की बहन पिंटू राणा की पत्नी)- दीवानडीह, झरहा, पीरटांड़, गिरिडीह। भाकपा माओवादियों की स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य। इस नक्सली 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
3. नंदलाल मांझी उर्फ विजय दा उर्फ हितेश उर्फ पवित्र दा- जोनराबेड़ा, खुखरा, गिरिडीह। भाकपा माओवादियों का स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य है। इस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
4. अनुज उर्फ सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश उर्फ अमलेश- मंदेरी, विष्णुगढ़, हजारीबाग। भाकपा माओवादियों का स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य है। 25 लाख रुपये का इनाम है।
5. प्रदुमन शर्मा उर्फ कुंदन उर्फ सुधांशु उर्फ कुणाल उर्फ नकुल उर्फ लेदन- रूस्तमपुर, हेस्लागंज, जहानाबाद, बिहार। भाकपा माओवादियों का स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य है। 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
6. गौतम पासवान उर्फ सुरेश उर्फ राम प्रवेश उर्फ अरुण- महरौन, डुमरिया, गया, बिहार। भाकपा माओवादियों के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य है। 25 लाख रुपये का इनाम घोषित है।
7. ब्रजेश सिंह गंझू उर्फ गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ सरकार- लुटु सोहावन, लावालौंग, चतरा। टीएसपीसी सुप्रीमो है। इस नक्सली पर 25 लाख रुपये का इनाम है।
8. रणविजय महतो उर्फ रंजय उर्फ नेपाल महतो- बेहराटांड़, चंद्रपुरा, बोकारो। भाकपा माओवादियों का रिजनल कमेटी सदस्य है। इस पर 15 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
9. दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश सिंह उर्फ बड़ा बाबू उर्फ बड़का- गेंदनवाडीह, तोपचांची, धनबाद। भाकपा माओवादियों का रिजनल कमेटी सदस्य है। 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
10. इंदल गंझू उर्फ ललन गंझू उर्फ उमा उर्फ इंदल- असरैन, इमामगंज, गया, बिहार। भाकपा माओवादियों का रिजनल कमेटी सदस्य है। 15 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
11. मदन महतो उर्फ शंकर- सालबनी, पश्चिमी मिदनापुर, पश्चिम बंगाल। भाकपा माओवादियों का रिजनल कमेटी सदस्य है। 15 लाख रुपये का इनाम है।
12. बालक गंझू- दुधीमाटी, चंदवा, लातेहार। भाकपा माओवादियों का सब जोनल कमांडर है। 5 लाख रुपये का इनाम।
13. अमर गंझू उर्फ अमर भोक्ता उर्फ धीरू गंझू- सोस नावाडीह, लावालौंग, चतरा। भाकपा माओवादियों का सब जोनल कमांडर है। 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
14. अनिल तुरी- चैनपुर, पेशरार, लोहरदगा- भाकपा माओवादियों का एरिया कमेटी सदस्य है। 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें