गिरिडीह: दो राज्यों में आतंक मचाने वाला नक्सली धराया, 9 सालों से चल रहा था फरार

झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके में कई नक्सली घटनाओं में को अंजाम देने वाले फरार नक्सली (Naxali) को पुलिस (Police) ने दबोच लिया है। झारखंड के गिरिडीह जिले की देवरी पुलिस ने 17 जुलाई को हार्डकोर नक्सली (Naxalite) श्यामलाल टुडू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Naxali

गिरफ्तार नक्सली श्यामलाल टुडू।

झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके में कई नक्सली घटनाओं में को अंजाम देने वाले फरार नक्सली (Naxali) को पुलिस (Police) ने दबोच लिया है। झारखंड के गिरिडीह जिले की देवरी पुलिस ने 17 जुलाई को हार्डकोर नक्सली (Naxalite) श्यामलाल टुडू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि वह देवरी थाना कांड संख्या 31/12 के देवरी भेलवाघाटी रोड में सोनरे नदी पुल के पास 50 किलोग्राम का केन बम लगाने में नामजद अभियुक्त है। उक्त कांड में वह करीब 9 साल से फरार चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, नक्सली (Naxali) श्यामलाल को चकाई थाना क्षेत्र के नौआडीह पंचायत के लड़वा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

झारखंड: नक्सलियों ने फिर की दहशत फैलाने की कोशिश, पोस्टरबाजी कर निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दी

पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली श्यामलाल लड़वा स्थित अपने घर पर है। सूचना के आधार पर 17 जुलाई को पुलिस ने सीमाई गांवों में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान चकाई पुलिस के सहयोग से देवरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए नक्सली से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

देवरी के थानेदार अनूप रोशन भेंगरा और चकाई के थानेदार राजीव कुमार तिवारी ने 17 जुलाई को इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुल में बम लगाने के मामले में एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली (Naxali) से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। 

नक्सली श्यामलाल टुडू के विरूद्ध चकाई, देवरी, बेंगाबाद व भेलवाघाटी आदि थानों में कई मुकदमा दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी होने से पुलिस को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। नक्सलियों की धर-पकड़ जारी है। कुछ दिनों पहले ही कुख्यात इनामी नक्सली तूफान को भी गिरफ्तार किया गया था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें