Jharkhand Assembly Elections 2019: पहले चरण की वोटिंग के बीच गुमला में नक्‍सलियों ने मचाया उत्‍पात

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Elections) के पहले चरण की वोटिंग के बीच गुमला में नक्‍सलियों ने उत्‍पात मचाया। वोटिंग से ठीक पहले गुमला के विशुनपुर-घाघरा में नक्‍सलियों ने ताबड़तोड़ तीन विस्‍फोट कर इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया।

Jharkhand Elections

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Elections) के पहले चरण की वोटिंग के बीच गुमला में नक्‍सलियों ने उत्‍पात मचाया।

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Elections) के पहले चरण की वोटिंग के बीच गुमला में नक्‍सलियों ने उत्‍पात मचाया। वोटिंग से ठीक पहले गुमला के विशुनपुर-घाघरा में नक्‍सलियों ने ताबड़तोड़ तीन विस्‍फोट कर इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया।

Jharkhand Elections
पहले चरण की वोटिंग के बीच गुमला में नक्‍सलियों ने मचाया उत्‍पात।

जानकारी के मुताबिक, झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Elections) के पहले चरण की वोटिंग के बीच घाघरा के कठठोकवा गांव में एक पुल को नक्‍सलियों ने लैंड माइंस विस्‍फोट कर उड़ा दिया। इससे पहले, नक्‍सल प्रभावित लातेहार के जंगलों में भी नक्‍सलियों ने बम विस्‍फोट कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। हालांकि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ। बावजूद इसके, यहां वोटरों का उत्‍साह बना रहा। यहां हर बूथ पर भारी संख्‍या में मतदाता अपना वोट देने पहुंचे।

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने में सुरक्षा बल के जवानों ने सहयोग भी किया। जानकारी के अनुसार, 30 नवंबर की सुबह एक-एक कर तीन विस्‍फोट घाघरा पंचायत के काठठोकवा गांव में किए गए। तीनों विस्‍फोट लैंड माइंस के जरिए किए गए। ग्रामीणों ने बताया कि पहला विस्‍फोट सुबह में तीन बजे हुआ। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। धुर नक्सल प्रभावित जिले लातेहार में मतदान को लेकर चारों तरफ सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए।

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Elections) से कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने लातेहार में पुलिस पार्टी पर बड़ा हमला किया था। झारखंड (Jharkhand) के धुर नक्सल प्रभावित लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। एनएच-75 पर 22 नवंबर की देर शाम नक्सलियों के हमले में झारखंड पुलिस के एक एएसआइ और होमगार्ड के तीन जवान शहीद हो गए थे। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Elections) के पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान हुआ।

पढ़ें: झीरम घाटी नक्सली हमले की आरोपी को NIA ने किया गिरफ्तार

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें