झारखंड: पोस्टरबाजी की सूचना पर पहुंचे CRPF के जवान, सामान छोड़ भागे नक्सली

झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला-खरसावां जिले में नक्सलियों (Naxalites) ने सक्रियता दिखाई है। स्थापना सप्ताह के बीच जिले के कुचाई प्रखंड में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

Naxalites

नक्सली (Naxalites) स्थापना सप्ताह मना रहे हैं। इस दौरान वे अपनी सक्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैद हैं।

झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला-खरसावां जिले में नक्सलियों (Naxalites) ने सक्रियता दिखाई है। स्थापना सप्ताह के बीच जिले के कुचाई प्रखंड में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

कुचाई के सियाडीह में नक्सलियों की पोस्टरबाजी की सूचना के बाद सीआरपीएफ की ओर से 23 सितंबर की शाम अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों को बाइक, देसी कट्टा सहित कई सामान बरामद हुए हैं। हालांकि, नक्सली मौके से भागने में सफल रहे।

झारखंड: रिम्स से फरार नक्सली को पुलिस ने दबोचा, साथी के यहां छिपा हुआ था यह शातिर

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ (CRPF) की एफ 157वीं बटालियन दलभंगा को खुफिया सूचना मिली थी कि कुचाई थाना अंतर्गत सियाडीह क्षेत्र के आसपास कुछ नक्सलियों और उनके समर्थकों ने पोस्टर-बैनर चिपकाए हैं। सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ कमांडेंट भूपाल सिंह की ओर से क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया।

तलाशी अभियान के दौरान नक्सली समर्थक सुरक्षाबलों को देखकर रात के अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों की एक मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा दो गोली के साथ, तीन नक्सली बैनर, पांच पोस्टर, चप्पल शामिल हैं।

ये भी देखें-

बता दें कि नक्सली स्थापना सप्ताह मना रहे हैं। इस दौरान वे अपनी सक्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैद हैं। नक्सलियों (Naxalites) की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें