झारखंड: 10 लाख के इनामी नक्सली नुनुचंद महतो के दस्ते में कोरोना ने बरपाया कहर, छिपकर ली जा रही डॉक्टरों से मदद

Jharkhand: पारसनाथ के धनबाद टुंडी इलाके में 10 लाख के इनामी नक्सली नुनुचंद महतो के दस्ते में कोरोना तेजी से फैला है। इस वजह से कई नक्सली बीमार हैं।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

Jharkhand: गिरीडीह और धनबाद की जिला पुलिस और दोनों जिलों में सेवाएं दे रही सीआरपीएफ ने अपनी सर्तकता बढ़ा दी है।

रांची: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। इसका असर नक्सलियों पर भी हुआ है। अब तक कई नक्सली कोरोना की चपेट में हैं और कई की मौत हो चुकी है।

सूत्रों का कहना है कि पारसनाथ के जंगलों में छिपे नक्सलियों पर कोरोना ने कहर बरपाया है। पारसनाथ के धनबाद टुंडी इलाके में 10 लाख के इनामी नक्सली नुनुचंद महतो के दस्ते में कोरोना तेजी से फैला है। इस वजह से कई नक्सली गंभीर रूप से बीमार हैं।

इस मामले को देखते हुए गिरीडीह और धनबाद की जिला पुलिस और दोनों जिलों में सेवाएं दे रही सीआरपीएफ ने अपनी सर्तकता बढ़ा दी है।

पुलिस और सीआरपीएफ इस मामले को देखते हुए पूरी तरह अलर्ट है। ग्रामीण क्षेत्रो में इलाज करने वाले डॉक्टरों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Black Fungus: देश में बढ़ रहा ब्लैक फंगस का खतरा, जानें इसके लक्षण और देखभाल के तरीके

सूत्रों का कहना है कि नक्सली नुनुचंद इन दिनों नाम बदलकर अपने साथियों के लिए डॉक्टरों से टेलीफोनिक परामर्श ले रहा है और ग्रामीणों की मदद से दवाएं पहुंचवा रहा है।

सूत्रों का ये भी कहना है कि नुनुचंद का दस्ता इन दिनों धनबाद सीमांचल क्षेत्र के मनियाडीह इलाके के जंगलों में सक्रिय है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें