झारखंड: प्लाज्मा देकर कोरोना मरीजों की जान बचा रहे CISF के जवान, सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित

सीआईएसएफ (CISF) के डीआईजी विनय काजला के नेतृत्व में हर रोज सीआईएसएफ के जवान धनबाद के एसएनएमएमसीएच पहुंचकर प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं।

CISF

सीआईएसएफ (CISF) के डीआईजी विनय काजला के नेतृत्व में हर रोज सीआईएसएफ के जवान धनबाद के एसएनएमएमसीएच पहुंचकर प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं।

धनबाद: पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहा है। हर रोज संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना से होने वाली मौतों का भी आंकड़ा बढ़ा है।

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से मरीजों को प्लाज्मा की जरूरत भी पड़ रही है। ऐसे में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आए हैं।

सीआईएसएफ (CISF) के डीआईजी विनय काजला के नेतृत्व में हर रोज सीआईएसएफ के जवान धनबाद के एसएनएमएमसीएच पहुंचकर प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं।

Corona Update: कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी, बीते 24 घंटे में आए 4,03,738 नए केस

ऐसे में धनबाद के कोयला नगर में जवानों को सम्मानित भी किया गया है। इस दौरान प्लाज्मा डोनेट करने वाले जवानों ने बताया कि जब तक प्लाज्मा की जरूरत पड़ेगी, हम लोग कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करते रहेंगे।

कार्यक्रम में प्लाज्मा डोनेट करने वाले जवानों को सर्टिफिकेट भी दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला और एडीएम लॉयन ऑर्डर चंदन कुमार ने सीआईएसएफ (CISF) जवानों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि अभी तक धनबाद में 3 सौ यूनिट से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट हो चुका है, जिसमें 50 से ज्यादा सीआईएसएफ के जवानों ने अपना योगदान दिया है।

अधिकारियों ने कहा कि इस प्लाज्मा से कई कोविड मरीजों की जान बचाई जा चुकी है। उन्होंने अन्य लोगों से भी प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें