झारखंड: गिरिडीह में नक्सलियों पर नकेल कसना जारी, जनता के बीच बढ़ रहा सुरक्षाबलों का विश्वास

झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। यहां के गिरीडीह जिले में कई बड़े नक्सलियों का घर है और वो चोरी-छिपे यहां आते भी रहते हैं।

Naxalites

कम्युनिटी पुलिसिंग से नक्सल (Naxalites) प्रभावित क्षेत्रों में पब्लिक और पुलिस के बीच संबंध मधुर हुए हैं। इसका ताजा उदाहरण नक्सल प्रभावित खुखरा थाना क्षेत्र के बारासिंघा गांव में शनिवार को देखने को मिला।

गिरिडीह: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। यहां के गिरीडीह जिले में कई बड़े नक्सलियों का घर है और वो चोरी-छिपे यहां आते भी रहते हैं। लेकिन अब सीआरपीएफ और पुलिस की मदद से कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इससे जनता के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ा है और नक्सलियों पर नकेल कसने में मदद मिली है।

कम्युनिटी पुलिसिंग से नक्सल (Naxalites) प्रभावित क्षेत्रों में पब्लिक और पुलिस के बीच संबंध मधुर हुए हैं। इसका ताजा उदाहरण नक्सल प्रभावित खुखरा थाना क्षेत्र के बारासिंघा गांव में शनिवार को देखने को मिला।

इस दौरान सीआरपीएफ 154 बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को जरूरी सामान बांटा। इसमें कंबल, मच्छरदानी, पानी पीने के बर्तन, बच्चों के स्कूल बैग, किताब और कॉपियां और खेल सामग्री बांटी गई। पुलिस के बुलावे पर ग्रामीण बारासिंघा स्कूल में जमा हुए थे।

Chhattisgarh: बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 8 जवान शहीद, 9 नक्सली ढेर

इस मौके पर सीआरपीएफ 154 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाता है। हम जनता को संदेश देना चाहते हैं कि पुलिस हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार है।

अधिकारी ने बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि हम नक्सलियों के मूमेंट को तोड़ें और उनको गिरफ्तार करें। पुलिस उन्हें लगातार मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस और सीआरपीएफ की ये कोशिश रंग ला रही है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें