झारखंड: गुमला में हुई मुठभेड़ में बचकर निकला 15 लाख का इनामी बुद्धेश्वर उरांव, संतरी हुआ ढेर

ये मुठभेड़ भाकपा माओवादी के नक्सलियों और गुमला पुलिस के बीच हुई थी, और इसमें 15 लाख का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव बच निकला।

Gumla

Gumla: इस मुठभेड़ के दौरान सैकड़ों राउंड गोलियां चली। हालांकि पुलिस ने एक नक्सली को मार भी गिराया। मृतक नक्सली, 15 लाख के इनामी बुद्धेश्वर उरांव की सुरक्षा में था।

गुमला: झारखंड के गुमला के पास मरवा जंगल (चैनपुर प्रखंड) में सोमवार को जो नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है, उसके बारे में चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

दरअसल ये मुठभेड़ भाकपा माओवादी के नक्सलियों और गुमला (Gumla) पुलिस के बीच हुई थी, और इसमें 15 लाख का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव बच निकला।

इस मुठभेड़ के दौरान सैकड़ों राउंड गोलियां चली। हालांकि पुलिस ने एक नक्सली को मार भी गिराया। मृतक नक्सली, 15 लाख के इनामी बुद्धेश्वर उरांव की सुरक्षा में था।

Jharkhand: पहले भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है कुख्यात नक्सली नुनूचंद, चकमा देकर ऐसे बच निकला था

पुलिस ने नक्सलियों के मिनी कैंप को ध्वस्त कर दिया और काफी नक्सली सामान बरामद किया है।

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सलियों का शीर्ष नेता बुद्धेश्वर उरांव अपने साथियों के साथ मौजूद है। इनकी संख्या करीब 20 है। इसके बाद सोमवार सुबह कोबरा बटालियन की टीम जंगल में इन्हें पकड़ने के लिए घुसी, इसी दौरान मुठभेड़ हुई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें