झारखंड: चतरा में बड़ी कामयाबी, TPC का एरिया कमांडर भागीरथ गंझू गिरफ्तार, अमेरिका मेड रायफल बरामद

Chatra: ये गिरफ्तारी गुरुवार को हुई है। पुलिस ने चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के भुरकुण्डुवा गांव में छापेमारी कर इस नक्सली को गिरफ्तार किया।

Naxali Arrested

Chatra: ये गिरफ्तारी गुरुवार को हुई है। पुलिस ने चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के भुरकुण्डुवा गांव में छापेमारी कर इस नक्सली को गिरफ्तार किया। उसके पास से हथियार, 30 जिंदा कारतूस समेत नक्सली पोस्टर भी बरामद हुए।

चतरा: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। ताजा मामला चतरा (Chatra) का है। यहां टीपीसी के एरिया कमांडर नाथू उर्फ भागीरथ गंझू को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से अमेरिका मेड रायफल और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

ये गिरफ्तारी गुरुवार को हुई है। पुलिस ने चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के भुरकुण्डुवा गांव में छापेमारी कर इस नक्सली को गिरफ्तार किया। उसके पास से हथियार, 30 जिंदा कारतूस समेत नक्सली पोस्टर भी बरामद हुए।

सीजफायर की आड़ में पाक कर रहा अपनी तैयारी, सेना की आड़ में चीन से खरीद रहा आतंकियों के लिए हथियार

दरअसल जिले के एसपी ऋषभ झा को गुप्त सुचना मिली थी कि भागीरथ गंझू भुरकुड़वा स्थित अपने घर आया है। पुलिस ने बुधवार देर रात इस गांव में छापेमारी की और नक्सली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अब इस नक्सली से पूछताछ कर रही है और उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें