शोपियां एनकाउंटर: जैश कमांडर मुन्ना लाहौरी समेत दो आतंकी ढेर, बड़ी कामयाबी

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई की गई है। तलाशी अभियान के लिए पहुंचे सुरक्षाबलों को देखकर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।

jammu Kashmir, Shopian Encounter, terrorist trapped , shopian, Encounter, Srinagar, sirf sach, sirfsach.in

शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। 27 जुलाई की सुबह शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के शोपियां के बोना बाजार इलाके में एक इमारत में 2-3 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। आतंकी एक घर में छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों की घेराबंदी देख, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका सुरक्षा बल ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान सुरक्षा बल को बड़ी कामयाबी मिली।

जवानों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। सेना को इनके पास हथियार व गोला बारूद मिला है। मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था जिसकी पहचान पाकिस्तान मूल के मुन्ना लाहौरी के रूप में की गई है। उसे बिहारी के नाम से भी जाना जाता था। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में उसका काम समुह में भर्ती हुए नए आतंकियों को आईडी बनाने की ट्रेनिंग देना था। मुन्ना लाहौरी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (IEDs) बनाने में माहिर था। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई की गई है।

पढ़ें: अच्छी खबर! पिछले 5 साल में टूटी नक्सलवाद की कमर, जरूरी है मगर चौकसी

तलाशी अभियान के लिए पहुंचे सुरक्षाबलों को देखकर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके पर कड़ी नजर रखी हुई है। प्रशासन ने एहतियातन इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगलों में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए एक संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार कर लिया गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने जमाल-उद-दीन गुज्जर उर्फ अबु बकर को ठठरी इलाके के फागसू जंगल से पकड़ लिया गया।

उसके पास से एक एके-47 रायफल और मैगजीन बरामद की गई। वह बीते एक साल से किश्तवाड़ में आतंकवादी गतिविधियां चला रहा था। जानकारी के मुताबिक, जिला पुलिस डोडा और भारतीय सेना की 26 राष्ट्रीय राइफल्स ने यह ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया था। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इसी इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने संभावित जगहों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया था और लोगों की आवाजाही रोक दी थी। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जमाल-उद-दीन गुज्जर जवानों के हत्थे चढ़ गया। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आतंकी को हिरासत में ले लिया।

पढ़ें: पाकिस्तानी घुसपैठियों की बर्बरता के आगे भी नहीं झुका यह जांबाज

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें