Jammu-Kashmir: गांदरबल जिले से दो आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के गांदरबल जिले से 15 अक्टूबर की अहले सुबह को पाकिस्तान समर्थक संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

Jammu-Kashmir

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के गांदरबल जिले से 15 अक्टूबर की अहले सुबह को पाकिस्तान समर्थक संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के गांदरबल जिले से 15 अक्टूबर की अहले सुबह को पाकिस्तान समर्थक संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

Jammu-Kashmir
सांकेतिक तस्वीर

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर दो आतंकवादी को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान चांदी खटाना और वाजिद अली खटाना के तौर पर हुई है। दोनों Jammu-Kashmir के जंडीवाड़ा राजौरी के रहने वाले हैं। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ये दोनों आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का हिस्सा हैं और सक्रिय आतंकवादियों के लिए मददगार के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे आतंकवादियों को हथियारों और गोला-बारूद देने और इलाके में आतंकी हमला करने के लिए सक्रिय दहशतगर्दों का मार्गदर्शन करने के लिए भी जिम्मेदार थे।

इसके अलावा उनका आतंकवाद के नेटवर्क को मजबूत करना भी काम था। प्रवक्ता ने बताया कि उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री और हथियार तथा गोला-बारूद बरामद हुआ है। आपत्तिजनक सामग्री को जब्त कर लिया गया है। गौरतलब है कि Jammu-Kashmir में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने छापेमारी की और जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल पहले कठुआ में गिरफ्तार किए गए तीन आतंकवादियों से पूछताछ के बाद हासिल की गई जानकारियों के बाद ये सभी गिरफ्तारियां हुई।

पढ़ें: पल भर में दुश्मन को कर देते हैं चित, जानिए NSG कमांडो से जुड़ी हर अहम बातें

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें