
सोपोर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर।
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से मुठभेड़ हुई है। बारामुला के सोपोर में 17 जुलाई की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के मुताबिक, सेना को इस इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ (CRPF) ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश में इलाके को घेर लिया। इस कार्रवाई के दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की। यह मुठभेड़ काफी देर तक चलती रही। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। फिलहाल इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सोपोर एसएसपी जावेद इकबाल ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इससे पहले अनंतनाग जिले में आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था। अनंतनाग जिले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता के पुलिस सुरक्षाकर्मी की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, घटना अनंतनाग के कोकेरनाग क्षेत्र के हिल्लर गांव में उस वक्त हुई, जब नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता सैयद तौकीर अहमद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी रियाज अहमद उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद घर ले जा रहे थे। आतंकवादियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी रियाज अहमद पर गोलियां चलायीं। हमले में कांस्टेबल अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल रियाज को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गयी।
यह भी पढ़ें: चेतावनी! नक्सलियों से निपटने के लिए हो सकती है सेना की तैनाती, नक्सलवाद के प्रति केंद्र का रवैया बेहद सख्त
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App