Article 370: घाटी में हालात शांतिपूर्ण, कहीं कोई हिंसा नहीं- जम्मू कश्मीर के डीजीपी

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही इस बदलाव के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस अब केन्द्र सरकार के अंडर काम करेगी।

Article 370 was abrogated, Article 370 in Jammu & Kashmir, Jammu & Kashmir was made a Union Territory, Union Territory, Union Territory legislature, Security forces deployed in Jammu Kashmir, Section 144 imposed Jammu Kashmir, Jammu & Kashmir Live update, Bharatiya Janata Party, Jaitley, amit shah on Article 370, narendra modi, donald trump, mediation, article 35a, kashmir, what is article 35a, amit shah, 35a in kashmir, jammu kashmir, 35a, article 370, what is happening in kashmir, amit shah, parliament, kashmir situation, amit shah to address parliament, bifurcation, jammu and kashmir bifurcation, article 370, article 370 revoked, union territory, union territory of jammu and kashmir, america, america pakistan, america india, indo pak, kashmir 35a, 35a in kashmir, kashmir today kashmir issue, kashmir 144, 370 kashmir, kashmir india, article 35a kashmir, section 144 kashmir, what is 35a in kashmir in english, 370 act in kashmir, 35a in kashmir in hindi, what is 35a in kashmir in hindi, what is 35a in kashmir, what is 370 act in kashmir, 370 in kashmir kashmir 35a kya hai, kashmir flag pic, what is 370 and 35a in kashmir in hindi, section 35a kashmir, 35a in kashmir means in hindi, article 370 kashmir, 144 in kashmir, India, Uniform Civil Code,जम्मू-कश्मीर, जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू, धारा 144, कश्मीर घाटी में हालात सामान्य, घाटी में सुरक्षाबलों की तैनाती, कश्मीर में सुरक्षाबल तैनात, कश्मीर में सड़कों में पसरा है सन्नाटा, जानें क्या है कश्मीर में हालात, कश्मीर के हालात पर खबर, अमरनाथ यात्रा, अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, कश्मीर में सेना, केंद्र सरकार, महबूबा मुफ्ती, जम्मू कश्मीर, अनुच्छेद 35ए, अनुच्छेद 370, कश्मीर में सेना हाई अलर्ट पर, सेना, भारतीय सेना, कश्मीर, कश्मीर में हालात, सेना की कश्मीर के हालात पर पैनी नजर, अमरनाथ यात्रा, अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी घटना की आशंका, कश्मीर में सुरक्षाबल, कश्मीर छोड़ने के आदेश, अमरनाथ यात्रियों को कश्मीर छोड़ने के आदेश, जम्मू और कश्मीर, उमर अब्दुल्ला, कश्मीर में हाई अलर्ट, एयरफोर्स, महबूबा मुफ्ती, सिर्फ सच, sirf sach, sirfsach.in

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त होने और राज्य के पुनर्गठन होने के बाद भी घाटी में हालात शांतिपूर्ण हैं।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त होने और राज्य के पुनर्गठन होने के बाद भी घाटी में हालात शांतिपूर्ण हैं। राज्य से हिंसा की कोई भी खबर अब तक सामने नहीं आई है। उत्तर, दक्षिण और मध्य कश्मीर में पूरी तरह से शांति का माहौल है। यह कहना है जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह का। अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्र सरकार के इस फैसले पर घाटी में माहौल तनावपूर्ण हो सकता है। सरकार के इस कदम पर राज्य के बड़े नेताओं ने भी कहा था कि यदि अनुच्छेद 370 और 35A के साथ कोई छेड़-छाड़ की गई तो घाटी का माहौल हिंसक हो जाएगा।

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही इस बदलाव के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस अब केन्द्र सरकार के अंडर काम करेगी। घाटी में सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों के 1 लाख जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही श्रीनगर और जम्मू में धारा 144 लागू है। मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। सेना और वायु सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया। इसके अनुसार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए बिल में जम्मू-कश्मीर आरक्षण अधिनियम 2004 में संशोधन किया गया है। राज्यसभा में बिल पास होने से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले लोगों को भी आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। आरक्षण नियम में संशोधन के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति जो पिछड़े क्षेत्रों, नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से सुरक्षा कारणों से चला गया हो उसे भी आरक्षण का फायदा मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ी, नहीं मिल रहा किसी का साथ

अंतिम सांस तक लड़ते रहे रामवीर सिंह, शोपियां में आतंकियों को छूटे पसीने

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें