जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद

राजौरी में भी पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार फायरिंग और मोर्टार शेलिंग की गई। राजौरी के सुंदरबनी इलाके में छोटे हथियारों और मोर्टार से भारतीय रक्षा और नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया।

Cease fire, cease fire violation, pakistan, pakistan army, poonch, indian army, rajouri, Jammu, sirf sach, sirfsach.in

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया।

पड़ोसी देश पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन किया। जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया। 22 जुलाई को राजौरी और पुंछ इलाके के एलओसी पर पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की जिसका भारतीय जवानों ने जमकर जवाब दिया। गोलीबारी के दौरान भारतीय सुरक्षाबल के राइफलमैन आतिफ शफी आलम खान पठान घायल हो गए। एक रक्षा सूत्र ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, “सैनिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।” शहीद राइफलमैन आतिफ गुजरात के वड़ोदरा के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक, इस गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना और उनके आर्मी पोस्ट को भारतीय जवानों ने भारी नुकसान पहुंचाया है। सेना प्रवक्ता के मुताबिक पुंछ में यह गोलाबारी गुलपुर सेक्टर में तड़के 2 बजे से 2:30 बजे के बीच पाकिस्तान की 41 बलूच सेना द्वारा की गई। पाक सेना ने पुंछ जिले में बकरी पोस्ट को निशाना बनाया था। भारतीय सेना ने चीता बेगम और रामलू पोस्ट से जवाबी कार्रवाई की।

राजौरी में भी पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार फायरिंग और मोर्टार शेलिंग की गई। राजौरी के सुंदरबनी इलाके में छोटे हथियारों और मोर्टार से भारतीय रक्षा और नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पहले पाकिस्तानी सेना ने सोमवार तड़के सुंदरबनी क्षेत्र में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने माकूल जवाबी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें: दाने-दाने को मोहताज हैं 25 लाख के इनामी नक्सली के पत्नी और बच्चे

शहीद औरंगजेब के दो भाई सेना में शामिल, आतंकवाद के खिलाफ जंग को जारी रखेंगे दोनों

 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें