
शहीद पुलिस वालों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ी। सांकेतिक तस्वीर।
देश के हिफाजत के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जांबाज जवानों के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, जम्मू कश्मीर की पुलिस ने शहीदों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान किया है। इसके तहत शहीदों के बच्चों के लिए 2.67 लाख रुपए छात्रवृत्ति के तौर पर मंजूर किए गए हैं।
देश की सुरक्षा के लिए कुर्बानी देने वाले शहीद जवानों के 32 बच्चों को 2.67 लाख रुपये स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गई है। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले पुलिस शहीदों के 32 बच्चों के लिए 2.67 लाख रुपये की छात्रवृत्ति स्वीकृत की हैं।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 5 नक्सली
गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल में सबसे पहला फैसला शहीदों के बच्चों के लिए किया था। इसके तहत शहीदों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की राशि बढ़ाने की घोषणा की गई थी। शहीद पुलिसवालों के बच्चों के लिए नेशनल डिफेंस फंड के तहत प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम में स्कॉलरशिप की राशि बढ़ा दी गई थी। इसी स्कीम के तहत जम्मू कश्मीर पुलिस ने ये ऐलान किया है।
बढ़े हुए स्कॉलरशिप से ना सिर्फ शहीद के परिजनों को राहत मिलेगी बल्कि उनका हौसला भी बढ़ेगा। छात्रवृत्ति की ये रकम शहीदों के बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए बेहद मददगार साबित होगी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App