जम्मू कश्मीर: सरहद पर भारतीय सेना के जवान की मौत, गनर के पद पर थी जवान त्रिवेद प्रकाश की तैनाती

गनर त्रिवेद की मौत के कारणों और परिस्थितियों की छानबीन की जा रही है। हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि जवान (Soldier) की मौत सीमा पार से होने वाले संघर्षविराम के कारण नहीं हुई है।

Soldier found Dead

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास से भारतीय सेना का एक जवान (Soldier) संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया है। सैन्य अधिकारी के अनुसार, कछल में तैनात गनर त्रिवेद प्रकाश की डेड बॉडी पाई गई है। हालांकि जवान त्रिवेद की मौत 7 मार्च को ही उनकी ही सरकारी बंदूक से चली गोली लगने के कारण हुई है।

उज्बेक सेना पहुंची नई दिल्ली, लेगी भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डस्टलिक II’ में हिस्सा; देखें PHOTOS

सैन्य अधिकारी के अनुसार, गनर त्रिवेद की मौत के कारणों और परिस्थितियों की छानबीन की जा रही है। हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि जवान (Soldier) की मौत सीमा पार से होने वाले संघर्षविराम के कारण नहीं हुई है। फिलहाल पूरे मामले के बारे में जांच के बाद की कुछ आधिकारिक बयान जारी किया जा सकेगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें