जम्मू कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, ASI पर हमले का आरोपी हिजबुल आतंकी मूसा ढेर

मारे गये आतंकी की पहचान शोपियां जिले के बोंगाम निवासी मलिक उर्फ मूसा के रूप में हुई। वह वर्ष 2020 से ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम कर रहा था।

Jammu Kashmir: One Hardcore Terrorist Killed in the Shopian Encounter

Jammu Kashmir: One Hardcore Terrorist Killed in the Shopian Encounter II Pic Credit @ANI

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी (Terrorist) मारा गया। 

झारखंड: जवान के शव में बम प्लांट करने वाला नक्सली सुशील अपने साथी के साथ गिरफ्तार

सैन्य अधिकारियों के अनुसार, खूफिया सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों की एक संयुक्त टीम को जिले के नौपोरा थानाक्षेभ के नदीगाम गांव की छानबीन के लिए भेजा गया। इसी तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दिये, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई ने मुठभेड़ का रूप ले लिया और एक आतंकवादी (Terrorist) को मार गिराया गया। 

अधिकारियों के अनुसार, मारे गये आतंकी की पहचान शोपियां जिले के बोंगाम निवासी मलिक उर्फ मूसा के रूप में हुई। वह वर्ष 2020 से ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम कर रहा था। हाल हीं में जिले के अमीशीजीपोरा इलाके में एक एएसआई शबीर अहमद पर आतंकी हमले में भी इसी आतंकवादी (Terrorist) का हाथ था। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें